जोधपुर। वीर शिरोमणि मुकनदास खींची का 392वां जयन्ती समारोह 16 जुलाई को मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर गजसिंह विश्राम गृह में आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक वीर शिरोमणी मुकनदास खींची समिति अध्यक्ष करणसिंह उचियारड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को मुकनदास खींची के 392वें जयंती समारोह को लेकर समाज के गणमान्य जनों व समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार के बारे में चर्चा हुई। जयन्ती समारोह को लेकर दूसरी बैठक 7 जुलाई को होगी । इस बैठक में कमांडेंड हनवंतसिंह, डिप्टी कमांडेंड मनोहरसिंह, गंगासिंह, छोटूसिंह इन्द्रोका, भंवरसिंह, भगवतसिंह, मोहनसिंह, मालमसिंह, हनवंतसिंह, उम्मेदसिह नारवा, सचिव महावीरसिंह खींची, महिपालसिंह आदि मौजूद रहे।