13.4 C
New York
Sunday, December 29, 2024

शहर में लगे बजरंग दल के कई मेडिकल कैम्प

जोधपुर। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा चल रहे राष्ट्रव्यापी सेवा सप्ताह के तहत सभी जगह मेडिकल कैम्प लगा लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। ऐसे में शहर के 22 स्थानों पर कैम्प लगने तय हुए जिसमें 16 जगह लग गए है। अन्य स्थान पर अगले दिनों में लगेंगे।
बजरंग दल संयोजक चेतन गोयल ने बताया कि केशव प्रखंड के प्रतापनगर, सरदारपुरा, मसूरिया, नंदनवन, शंकर नगर, महामंदिर, बनाड़, बागर चांदपोल, मण्डोर, दईजर, माणकलाव आदि स्थानों पर कैम्प लगाए जा चुके हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग चिकित्सकीय सहायता प्राप्त कर स्वस्थ हुए। शास्त्रीनगर प्रखंड मंत्री जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि मसूरिया की सेवा नट बस्ती में लगाऐ मेडिकल कैम्प में बड़ी संख्या में आए लोगों का इलाज किया व स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। सरदारपुरा प्रखंड का कैम्प बी रोड होली चौक भवन में हुआ जिसमें डॉ. सुरेंद्र कुमार व डॉ. राजकुमार भील सहित नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान मंत्री कार्तिक लिम्बा ने वरिष्ठ महिलाओं व पुरुषों का मेडिकल चेकअप किया। इसी प्रकार विहिप दक्षिण मंत्री विवेक महर्षि ने बताया कि नंदनवन व शंकर प्रखंड का मेडिकल कैम्प अशोक उद्यान में लगाया गया जिसमें भ्रमण पर आने वाले लोगो ने बीपी सुगर सहित अन्य बीमारियों का चेकअप कराया। महामंदिर प्रखंड ने तीसरी पोल के बाहर बाबा रामदेव मन्दिर में लगाये कैम्प में लोगों ने उपचार व फ्री दवाई लेकर इलाज कराया। बनाड़ प्रखंड का नांदड़ी में ए मेडिकल कैंप आयोजित हुआ। इस दौरान सह संयोजक यशपाल कच्छवाहा, रोहित वैष्णव, नरेंद्र सिंह, पुनीत कगोत, भगीरथ, किशनलाल लखारा आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles