जोधपुर। रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में राष्ट्र संत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरिश्वर का दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि गुरुदेव के 54वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में तीर्थ द्वारा 54 किलो का विशेष लड्डू मेरू आकर में बनाया गया। जिस पर गुरुदेव द्वारा वाक्षशेप किया गया। उसके पश्चात उपस्थित भक्तों को प्रसादी के रूप में इसका वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को 109 रुपए भेंट कर संघ पूजा भी की गई। तीर्थ के अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता एवं सह सचिव दिनेश पोरवाल ने बताया कि इससे पूर्व उगम कंवर, उम्मेदराज, संगीता, राजेंद्र, दिलीप, भजन गायिका मोनिका जैन, आश्रय एवं आराध्य जैन परिवार द्वारा गुरुदेव का केएन कॉॅलेज से बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों व शाही लवाजमे के साथ सामैया करवाया गया। शाही लवाजमे में पुरुष केसरिया साफा एवं गले में जैन दुपट्टा एवं महिलाएं चुंदड़ी की साड़ी पहने सर पर मंगल कलश उठाए बैंड की सुमधुर लहरियों के साथ चल रहे थे। अजीत कॉलोनी में लाभार्थी परिवार एवं मंजू मेहता ने गुरुदेव के चरण पखार वाक्षशेप से गुरु पूजन किया। गुरुदेव ने सभी को मंगल पाठ सुना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके पश्चात गुरुवर ने केसरिया कुंथुनाथ परमात्मा के दर्शन वंदन कर कुंथुनाथ तीर्थ परिसर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित किया। गायिका मोनिका जैन ने गुरु भक्ति से ओत प्रोत भजनों की सरिता बहाई। वहीं छोटे बच्चे आराध्य जैन एवं वान्या मेहता ने भी विशेष प्रस्तुति दी। धर्म सभा में मंदिर संघ एवं लाभार्थी परिवार द्वारा गुरुवर एवं साध्वी कल्पित को कांबली ओढ़ाई गई। धर्म सभा में मुनिराज निपुणचंद्र सागर एवं मननचंद्र सागर ने भी संबोधित करते हुए गुरुदेव की महिमा का गुणगान किया।