जोधपुर। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छात्र हितों की विभिन्न मांगों को लेकर जेएनवीयू के कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही कुलपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ भी किया। बाद में अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से छात्र हितों को लेकर कई मांगें लंबित पड़ी है। कई बार इनके निस्तारण के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपे गए लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्यवाहीं नहीं। ऐसे में आज कुलपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया। इस दौरान मांगों का एक और ज्ञापन भी सौंपा गया। छात्र नेता अक्षय मेघवाल ने बताया कि इस मौके पर ऋषि गहलोत, अतिक मोदी, जुबैर इनायत, भावेश, हेमराज, महावीर अमृत आदि मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि संविधान पार्क के निर्माण में कई गड़बडिय़ां हुई। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में जीरो नंबर आ रहे है लेकिन पुनर्मूल्यांकन में वह पास हो रहे है। इसकी भी जांच करवाने की मांग की गई है। इसके अलावा विवि के हर संकाय में ठंडे पानी व शौचालय की व्यवस्था करने, रिजल्ट जल्द जारी करने, विवि के मुख्य प्रवेश द्वार पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, हर संकाय में छात्र परामर्श केंद्र स्थापित करने की मांग की गई है।