जोधपुर। काजरी संस्थान द्वारा धवा पंचायत समीति के उत्तेसर एवं पीपरली गांव में कृषको के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतरर्गत कृषि आदानों के वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर काजरी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज सिंह, अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार, संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. हरी मोहन मीणा, सरिता कुमारी, श्रवण कुमार एवं मनोज परिहार उपस्थित रहे। उत्तेसर पंचायत सरपंच श्रवण राम, रोहिचा कला सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामचंद्र मेघवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे एवं कृषको को उन्नत बीज की महत्वता के बारे में बताया तथा काजरी संस्थान द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. महेश कुमार ने मृदा जांच और खरीफ फसलों में पोषक तत्व प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया। काजरी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज सिंह द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली एवं बागवानी फसलों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. सरिता ने काजरी संस्थान द्वारा विकसित सूक्ष्म जीव कंसोर्टियम के बारे में बताया और प्रक्षेत्र प्रदर्शन हेतु कृषको को इसका वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्रवण कुमार एवं डॉ. हरी मोहन मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में किसानो को मूंग, मोठ और ग्वार के उन्नत किस्मो के बीज का प्रक्षेत्र प्रदर्शन हेतु वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज परिहार द्वारा किया गया।