जोधपुर। राष्ट्रीय डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंटस दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट द्वारा शास्त्रीनगर स्थित लायन्स भवन में अध्यक्ष मोहन रत्नेश जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रमत आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल डॉ. संजीव जैन एवं सम्भागीय अध्यक्ष बबीता गुज्जर थे।
क्लब के अध्यक्ष मोहन रत्नेश जैन ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करते हुए पीडि़त मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 18 चिकित्सकों एवं राष्ट्र व समाज की प्रगति में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सही सलाह देने वाले 15 चार्टर्ड अकाउंटेंटस का तिलक, माल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। सम्मानित किए गए डॉक्टर डॉ. एलसी सिंघवी, डॉ. एसीएच माथुर, डॉ. संजीव जैन, डॉ. अरविन्द चौहान, डॉ. चंदन कल्ला, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. राजेन्द्र सिंघवी, डॉ. प्रवीण जैन, डॉ. प्रवेश गौतम, डॉ. संदीप देवड़ा, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. प्रीतेश जैन, डॉ. अलका जैन, डॉ. प्रेक्षा जैन और चार्टर्ड अकाउंटेंटस सुधीर भंसाली, राकेश भण्डारी, एसएस केला, धवल कोठारी, प्रशांत जैन, अभिषेक सोनी, हेमंत लोहिया, पंकज राठी, सुनील मुल्तानी, निखिल जैन, पूजा जैन, ऋषभ मुल्तानी है। कार्यक्रम का संचालन सचिव ब्रह्मसिंह गहलोत एवं राजेन्द्र जैन ने किया। आकाश मेहता ने आभार प्रकट किया।