जोधपुर। जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट के द्वि वार्षिक चुनाव महाराष्ट्र श्री मंछारामजी समाधि स्थल प्रतापनगर पर संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी प्रकाश पंवार ने बताया कि चुनाव में जानकी दास चौहान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। उन्हें कुल 443 मतों में से 296 मत प्राप्त हुए तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दयानंद सांखला को 160 मतों से पराजित किया। सांखला को 136 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर नेमीचंद जीनगर ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्र प्रकाश आसेरी को 31 मतों से पराजित किया। नेमीचंद जीनगर को 235 मत मिले जबकि चंद्र प्रकाश आसेरी को 204 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर लता चौहान ने अपने प्रतिद्वंदी जवरी लाल आर्य को कड़ी टक्कर में 7 मतों से पराजित किया। लता को 221 मत प्राप्त हुए जबकि आर्य को 214 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी प्रकाश पंवार ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए निर्वाचन के प्रमाण पत्र प्रदान किए।