जोधपुर। पर्यटन से जुड़े लोगों की रेलवे स्टेडियम में चल रही टूरिज्म प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को होटल जॉन बाय द पार्क बनाम मेरियट व जेम्स आर्ट बनाम जोधपुर गाइड्स के बीच मैच खेला गया।
कमेटी के अजय सिंह चौहान ने बताया कि पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉन पार्क ने तय ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में आई मेरियट टीम मात्र ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई और जीत जॉन बाय पार्क ने हासिल की। योगेश व विजेंद्र प्लेयर ऑफ मैच रहे। दूसरे मुकाबले में जेम्स आर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में जोधपुर गाइड्स ने तय ओवर में 105 रन ही बनाए जिससे जेम्स को 12 रन जीत मिली।
कमेटी के दलपत सिंह भाटी ने बताया कि मैच के मुख्य अतिथि जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना रहे जिन्होंने मैच से पूर्व टॉस कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान कमेटी के नरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि अस्थाना का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मैच के दौरान मारवाड़ टैक्सी ड्राइवर अध्यक्ष प्रेमसिंह बुचेटी, वीरेंद्र सिंह चौहान, रिंकू जैन, पर्वत सिंह जोधा सुंदर सिंह खीची, जितेंद्र जोधा, प्रताप सिंह सिसोदिया, ऋषिराज सिंह सहित पर्यटन से जुड़े लोग उपस्थित थे।