जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की महिलाओं ने अपने क्लब के नए सत्र के प्रारंभ पर पुलिस कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर में पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए 111 पौधों का रोपण किया।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की अध्यक्ष मिली तातेड़ ने बताया कि क्लब के नए सत्र का शुभारंभ सरकार की मुहिम हराभरा पर्यावरण को देखते हुए कमांडो ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर दलबीर सिंह के सानिध्य में क्लब की सचिव कीर्ति मोहनोत, निमिषा भंडारी, सुमन सिंघवी, पिंकी वर्मा, डोलिन जैन आदि सदस्याओं ने पुलिस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में 111 पौधों का रोपण किया।