जोधपुर। भीषण गर्मी में शहर में कई स्थानों पर पेयजल किल्लत बनी हुई है। कई इलाके ऐसे भी है जहां कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है। वहां महंगे दामों में टैंकर से पानी मंगवाया जा रहा है। झालामंड क्षेत्र स्थित हरिओम नगर में भी पिछले दो सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर आज क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर खाली मटकियां फोडक़र प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हरिओम नगर में पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां पानी की समस्या के लिए कई बार पीएचईडी विभाग में लिखित शिकायत दी गई। इसके बावजूद उनकी मांग पर कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के समक्ष पानी की मांग को लेकर रोष भी जताया। मंगलवार को ये क्षेत्रवासी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां खाली व सूखी मटकियों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टे्रट के बाहर मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र पेयजल समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। बाद में इन लोगों ने जिला प्रशासन को अपनी मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा।