जोधपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट (पूर्व) शास्त्रीनगर में मंगलवार को महावीर इन्टरनेशनल क्लब जोधाबाई द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण कौशल विकास में वृद्धि हेतु दो सिलाई मशीन भेंट की गई। इस दौरान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष अमिता जैन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इन मशीनों का प्रयोग कर अधिक से अधिक कपड़ों की थैलियों का निर्माण करें और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अमिता जैन, वंदना बक्शी, उर्मिला जैन, लीला लोहिया व हेमलता शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुनराम ने सभी का आभार व्यक्त किया।