जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के सानिध्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 54 अर्जुन के पौधों का रोपण राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया।
कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आगामी दिवसों में विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त आयुष महाविद्यालयों में सघन वृक्षारोपण के अंतर्गत प्रत्येक अधिकारी ,शिक्षक, छात्र, कर्मचारी द्वारा एक पेड़ अवश्य लगाया जाएगा। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं रोग मुक्त भारत की संकल्पना के लिए सभी को विश्वविद्यालय परिसर को हरित विश्वविद्यालय बनाने एवं अपने निवास स्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक औषधीय गुणवत्तापूर्ण पादपो का रोपण करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रजापति सहित द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष एवं छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर चंदन सिंह, पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश शर्मा, हर्बल गार्डन के प्रभारी डॉ. राजेंद्र पूर्विया, डॉ. नरेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्वविद्यालय के सामने स्थित डिवाइडर पर लगभग 8 से 10 फीट के पौधों का रोपण किया।