जोधपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक सुदर्शन सेवा संस्थान में संपन्न हुई।
बैठक संभाग प्रभारी जीडी मित्तल के सानिध्य एवं जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इसमें कई निर्णय लिए गए। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन 7 जुलाई तक कर लिया जाएगा। संगठन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु महिला कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। आगामी बीस जुलाई को वैश्य महासम्मेलन की सभी सदस्यों का कार्यक्रम रखने का निश्चय किया गया है जिसमें अधिकतम पांच वैश्य समाज के प्रमुख महानुभावों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया एवं अंत में संभाग प्रभारी जीटी मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्यामसुंदर गुप्ता, नवीन मित्तल, अशोक महेश्वरी, रामजीलाल लीला, मालचंद जैन, बुद्धाराम गर्ग, सत्यवान जिंदल, पीडी अग्रवाल, विमला गट्टानी, मधु समदानी एवं संतोष मेहता इत्यादि सदस्यों उपस्थित रहे।