जोधपुर। दईजर लाछा बासनी स्थित संवित धाम आश्रम के मुख्य मंदिर गिरिराजेश्वरी के चिंतामणि मंडप में बने नए मंदिर श्रीसंवित गुरु करुणालय का लोकार्पण 19 जुलाई को सुबह 11 बजे होगा। इस मंदिर में परमहंस संविदाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज का लाइफ साइज पोट्रेट लगाया जाएगा और चांदी की पादुका विराजमान की जाएगी। संत सरोवर, सोमाश्रम, अर्बुदाचाल के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में अनेक संतों की उपस्थिति में लोकार्पण होगा।
संवित साधनायन संस्थान के संयुक्त सचिव शेखर थानवी और रमेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रो. ज्योति स्वरूप शर्मा द्वारा लाइफ साइज पोट्रेट एकदम जीवंत बना है। संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी के निर्देशन में होने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव के तहत स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज का श्रीविग्रह मूर्ति श्रीसंवित गुरु मंदिर में और लाइफ साइज पोट्रेट श्रीसंवित गुरु करुणालय में लगाया जा रहा है। श्रीसंवित गुरु करुणालय मंदिर के निर्माण की परिकल्पना वरिष्ठ संवित साधक, प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व अधिष्ठाता प्रो नरेंद्र कुमार आमेटा ने की है जबकि इसके निर्माण की प्रक्रिया वरिष्ठ संवित साधक ब्रजेश हर्ष के निर्देशन में पूरी हुई है। वहीं स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज की पहनी हुई पादुका को चांदी में खुबसूरत रूप से रोहित सोनी ने तैयार किया है। संस्थान के महेश बोहरा और गोविंद दिनेश जोशी ने बताया कि 19 जुलाई को संवित धाम में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण से होगा। देश विदेश से आए साधकों के साथ आश्रम परिसर में शोभायात्रा के बाद सुबह 11 बजे श्रीसंवित गुरु करुणालय मंदिर का लोकार्पण होगा।