जोधपुर। राष्ट्र संत आचार्य चंद्रानन सागर सूरिश्वर द्वारा नगर निगम के पास स्थित महावीर नगर में मासिक रोग, शोक एवं कष्ट निवारक महामांगलिक छह जुलाई को सुबह 9.25 बजे दी जाएगी।
प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि इस आयोजन को लेकर किशोरराज, आदित्य एवं रुचि सिंघवी द्वारा व्यवस्था की जा रही है। जैन ने बताया कि इससे पूर्व पांच जुलाई को सुबह 7.30 बजे भैरूबाग तीर्थ से सिंघवी परिवार द्वारा सामैया करवाया जाएगा। इसके पश्चात सकल संघ की उपस्थिति में बैंड बाजों के साथ गुरुदेव महावीर नगर के लिए रवाना होंगे। चार जुलाई तक गुरुदेव शास्त्रीनगर विराजेंगे। वहीं सात जुलाई को गुरुदेव की पावन के पावन सानिध्य में 108 सजोड़े नाकोड़ा भैरव देव महापूजन का संगीतमय वातावरण में भी आयोजन किया जाएगा।