जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग ने कविता मीना को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
राजस्थान के नवनिर्मित जिला गंगापुर सिटी के ग्राम खंडिप निवासी कविता ने अपना शोध कार्य फोटोइलेक्ट्रोकेमिकल स्टडीज ऑन ग्राफीन बेस्ड नैनोकंपोजिट मैटेरियल्स एंड देयर एप्लीकेशन फॉर सोलर एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज विषय पर रसायन शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल मीना के निर्देशन में पूर्ण किया। उन्होंने अपना शोध कार्य विभाग की प्रयोगशाला के साथ-साथ डीआरडीओ जोधपुर व एमएनआईटी जयपुर की एमआरसी लैब की मदद से संपूर्ण किया तथा आईआईटी रुडक़ी में शोध पत्र का वाचन किया।