जोधपुर। घांची नवयुवक मण्डल सेवा समिति द्वारा प्रथम जीएनबीसी बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8 जुलाई से शुरू किया किया जाएगा।
घांची नवयुवक मण्डल के सचिव धनराज बोराणा ने बताया कि बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन घांची महासभा अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, चंद्रप्रकाश परिहार, विवेक परिहार, लक्ष्मीनारायण भाटी, गौरव भाटी एवं सवि परिहार, घांची नवयुवक मण्डल के संरक्षक अशोक परिहार, अध्यक्ष पंकज भाटी, विनोद सोलंकी द्वारा किया गया। रात्रिकालीनप्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर होगी और इसमें स्वजातीय बंधु ही हिस्सा ले सकेंगे। प्रत्येक टीम को 8 ओवर दिए जाएंगे जिसमें एक टीम में 7 खिलाड़ी ही खेल सकेंगे। कार्यक्रम में घांची नवयुवक मण्डल कोषाध्यक्ष सन्नी परिहार, कार्यकारिणी सदस्य निखिल सोलंकी, करण सोलंकी, अंकुश धनाडिया, तरुण भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।