जोधपुर। सारथी यूथ फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी स्व. पुखराज भाटी की सातवीं पुण्यतिथि पर विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान देवनगर में बच्चों व छात्रों को भोजन प्रसादी कर सेवा कार्य किया गया।
फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष पूजा सुराणा ने आमजन से अपील की है कि सभी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिवस, पुण्यतिथि पर समाज सेवा कार्य करे और सुख-दुख बांटे। विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी ने सारथी यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस दौरान देवेन्द्र गहलोत, राधिका कानुंगा, अशोक कुमार चितारा, प्रीति बोराणा, कमलेश तंवर, रामनारायण थिरोदा, गुड्डी खान, गणपत भाटी, गंगा बोराणा, सूरजमल पंवार, मीमा, गौरव थिरोदा आदि उपस्थित थे।