जोधपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक बीए और बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में अध्यापन कार्य प्रारंभ हो गया है।
प्राचार्य प्रोफेसर अरुण व्यास ने छात्राओं से आह्वान किया है कि अपनी गत सत्र की परीक्षाओं के परिणाम के इंतजार किए बिना अगली कक्षाओं में पढ़ाई हेतु कालेज में नियमित रूप से उपस्थित होना प्रारम्भ कर दें और कालेज में आयोजित शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल होना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय में मंगलवार और बुधवार को पौधारोपण कार्य किया गया जिसमें संकाय सदस्यों और स्कूल के शिक्षकों ने सहभागिता की। प्रोफेसर हेमू चौधरी और डॉ. प्रियंका यादव ने कालेज में पौधारोपण के लिए तुलसी, मरवाह, अनार, जामुन, सतावरी, गुलमोहर, हार श्रृंगार, आवंला, सरेश औरऔषधीय गुण के पौधे उपलब्ध कराएं। पौधारोपण कार्य में कालेज और स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और रोपित किए गए पौधों की रक्षा करने का भरोसा दिलाया। विद्यालय और कालेज के संयुक्त परिसर में पौधारोपण कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और मानसून सीजन में कैंपस को हरा-भरा बनाया जाएगा।