जोधपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की ओर से पांच जुलाई को शाम पांच बजे शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में जांगिड़ समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसके बैनर का विमोचन किया गया।
जिलाध्यक्ष उत्तम सुथार ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भगवानराम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जांगिड़ समाज के पांचवी, आठवीं, दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं उच्च स्तरीय शिक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशालियों तथा समाज के सरकारी विभाग से सम्मानित सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के साथ खेलकूद, कला, संस्कृति व राजनीति आदि क्षेत्र में अपने नाम कीर्तिमान स्थापित वाली लगभग दो सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रादेशिक विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम आसरे विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गणपतलाल सुथार, महानिरीक्षक मुद्रांक एवं स्टांप जोधपुर गोमती शर्मा, श्री जांगिड़ पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, पूर्व निदेशक राजसीको डॉ. अजय शर्मा, समाजसेवी व उद्यमी पुखराज पलोल, हरीश दम्मीवाल, नरेश दम्मीवाल होंगे।