जोधपुर। गौभक्त नरसिंह गहलोत को राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा में प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा साफा पहनाकर व लिखमीदास महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष जगदीश देवड़ा, युवा समाजसेवी अशोक गहलोत, रामसा देवड़ा, अर्जुन गहलोत, सुरेश सोलंकी, नेमाराम गहलोत, राजू सोलंकी, बंशीलाल, गिरधारी लाल, मुकेश, प्रिंस सहित कई लोग मौजूद रहे। उनके साथ ही प्रदेश सचिव धनजी गहलोत और समाज सेवी गणपत सांखला का भी स्वागत किया गया।