जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं श्री कन्हैया गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में पाल रोड स्थित गौशाला में आयोजित पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषयक वत्सल आरोग्य शिविर का समापन कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान शर्मा एवं विश्वविद्यालय के शल्य विभाग के सह आचार्य डॉ. संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शिविर के दौरान योग, प्राणायाम, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति ने आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। शिविर के समन्वयक ने बताया कि प्रतिभागियों ने यहां सीखे हुए उपायों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। शिविर संयोजक गज कृपा ने बताया कि इस संपूर्ण शिविर का आयोजन श्री कन्हैया गौशाला के अध्यक्ष राजकुमार भंडारी के सहयोग से किया गया। शिविर में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों द्वारा महाविद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. मार्कण्डेय बारहठ, सतीश ठाकुर, नर्सिंगकर्मी अवकाश चौधरी, सेवार्थी हैप्पी, राकेश भाटी, पायल चौपड़ा, विवेक लूंकर, आशा पटवा, ज्योति तातेड द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी। शिविर के अंतिम दिन विश्वविद्यालय की होम्योपैथी मेडिकल टीम द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सक एमएल चौपड़ा, डॉ. रतनाराम, नर्सिंगकर्मी नूर मोहम्मद एवं बेबी कंवर ने सेवाएं दी।