जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय महर्षि नवल संप्रदाय के संत राजेंद्र महाराज साहेब का प्रथम निर्वाण दिवस सत्संग एवं संत समागम सात जुलाई को मनाया जाएगा।
युवाचार्य रवि महाराज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महर्षि नवल संप्रदाय के वर्तमान गादीपति सुनिल महाराज साहेब, वरिष्ठ आचार्य कैलाश महाराज साहेब, संत विक्रम महाराज साहेब के पावन सानिध्य में बाईजी का तालाब स्थित श्री महर्षि नवल आश्रम में सत्संग एवं संत समागम मनाया जाएगा जिसके पोस्टर व बैनर का विमोचन शहर विधायक अतुल भंसाली, विरेंद्र महाराज, दिपेश माथुर, महेंद्र महाराज आदि ने किया। इस अवसर पर अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रात: देवदर्शन, आरती, समाधियों की पूजा अर्चना, पांच बधावे, संध्या आरती पश्चात् भंडारा रखा जाएगा।