जोधपुर। भीषण गर्मी के बावजूद राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय माता का थान में दोपहर में स्कूल संचालित की जा रही है। इस स्कूल में समय परिवर्तन की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को लिखा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। ऐसे में आज स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त निदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने भीषण गर्मी के बावजूद उनकी स्कूल का समय दोपहर की पारी का है जबकि पूरे शहर में सुबह की पारी में स्कूल संचालित हो रहे है। दोपहर में समय गर्मी में स्कूल आने-जाने में उन्हें परेशानी हो रही है। इसको लेकर पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग से मांग की गई लेकिन अभी तक स्कूल का समय चेंज नहीं हुआ। इस पर आज छात्राएं संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंची और समय परिवर्तन की मांग वाली तख्तियों के साथ वहां प्रदर्शन किया। छात्राओं की मांग है कि उनकी स्कूल का समय सुबह की पारी का किया जाए। वर्तमान में दोपहर में स्कूल संचालित हो रहा है। उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।