जोधपुर.श्री राष्ट्रीय चामुण्डा सेना एव सर्व समाज के द्वारा 7 जुलाई 2024 रविवार को स्व श्री आनंदपाल सिंह सावराद की सातवीं पुणयतिथि पर जोधपुर माता आसेरी बाई स्मृति भवन 11वी c रोड़ सरदारपुरा में होने वाले विशाल रक्तदान महाकुंभ एव श्रद्धांजलि सभा पर आज प्रधान कार्यालय में आगामी कार्यक्रम रणनीति पर पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई थी जिसमें महिला प्रदेश अध्यक्ष माला चौहान ज़िला अध्यक्ष देवी सिंह धोलिया, कोषाध्यक्ष ललित सिंह पवार, उपाध्यक्ष हुकम सिंह सिनली, महिला ज़िला सचिव शालू कँवर, चौपासनी मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मंगलिया , मीडिया प्रभारी लवजीत सिंह चौहान, ख़ुशवेन्द्र सिंह इन्दा मौजूद रहे,,