-6.6 C
New York
Thursday, January 23, 2025

कुंथुनाथ मंदिर में 28 अखंड ज्योतियों का महाभिषेक सात को

जोधपुर। रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में प्रज्वलित 28 अखंड ज्योतियों के महाभिषेक का कार्यक्रम राष्ट्र संत आचार्य चन्द्रानन सागर एवं संत लालितप्रभ सागर के पावन सानिध्य में 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि राष्ट्र संत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महावीर नगर में आयोजित नाकोड़ा भैरव महापूजन के पूर्ण हो जाने के पश्चात अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। तीर्थ के अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता ने बताया कि सुबह 9 बजे 28 अखंड ज्योतियों में से निकलने वाले केशर एवं चंदन को एकत्रित कर उनकी शुद्धि की जाएगी। एकत्रित चंदन अमेरिका एवं  सूरत, मुंबई अहमदाबाद सहित कई राज्यों से कार्यक्रम में भाग लेने आए लाभार्थी परिवारों को भेंट किया जाएगा।
संघ के सचिव डॉ. विजय मेहता एवं कोषाध्यक्ष महिपत मेहता ने बताया कि दोपहर एक बजे से परमात्मा, गुरुदेव सहित समस्त देवी देवताओं का महाभिषेक एवं शाम चार बजे से तीर्थ रक्षक मोहन देव का भी पूजन किया जाएगा। संपूर्ण विधि विधान के साथ संगीतमय वातावरण में आयोजित कार्यक्रम में गायिका  मोनिका जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उपाध्यक्ष नरपत सिंह मेहता एवं सह सचिव दिनेश पोरवाल ने बताया कि  संपूर्ण कार्यक्रम का विधि विधान विधिकारक मोतीलाल जैन द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles