जोधपुर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में 8 मील मण्डोर महिला मित्र मण्डली द्वारा सत्संग व भजन कीर्तन कार्यकम का आयोजन हुआ।
मण्डली की अध्यक्ष पुष्पा गहलोत ने बताया कि मंडली द्वारा गोल डेम के नीचे राधाकृष्ण भजन व संकीर्तन किया गया। भजनों पर भक्त झूमते हुए नजर आए महिला मण्डली ने पीडि़त गोवंश हितार्थ दो कढ़ाई दलिया बनाया, ग्यारह सौ रुपए का हरा चारा डलवाया और पांच पानी के टैंकर हेतु सहयोग किया। महिला मण्डली ने गौ चिकित्सालय में परिक्रमा की एवं यहां पर हो रही गोवंश व वन्यजीवों की सेवा के दर्शन किए। इस मौके कांता, कैलाश, लक्ष्मी, बेबी, गोगा, मैना, नैनी, सुमन, देवी, प्रियंका, मंजू, जमना, नीतू, पुष्पा, मीरा, रामाबाई, संतोष आदि ने सहयोग किया।