जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर की अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा महिलाओं को घर की महालक्ष्मी कैसे बनाया जाए
इस पर बचत का और निवेश का सेमिनार आयोजन अर्क निवेश के चार्वी व अंजू शमशेर सिंह के साथ किया गया
कार्यक्रम में निवेश के साथ साथ हाउसी गेम व डिनर की भी व्यवस्था की गई
बचत के सही आयाम सिखाये और व्यवस्थित निवेश के तरीक़े सिखाए
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप की कार्यकारिणी व सदस्य ,ने इस आयोजन का लाभ उठाया
100 से ज़्यादा लोग लाभान्वित हुए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को घर की कुशल गृहिणी के साथ कुशल निवेशक भी बनाना था
अगले सेवा कार्य में गाय आदि के लिये पानी की कुण्डिया पक्षियों के लिय परिंदे रखँवाने का कार्य किया जा रहा है
अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप ऐसे ही हर त्योहार हर समय ऐसे ही सब के साथ मनाता आया है
इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है
असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण , नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवम सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।
अंत में सभी लोगो ने लाफ़िंग थेरेपी पर सभी को हसाया और अंत में अल्पाहार की व्यवस्था की
साथ ही सचिव ममता चोर्डिया ने बताया की इस तरह के आयोजन से महिलाओं में सेवा , दान करने के लिय भी प्रोत्साहित होती है ।
यह ग्रुप अवेयरनेस कैम्प, महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिय कार्य करती है
सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और आने वाली सभी महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।