जोधपुर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने किया बरकतुल्लाह स्टेडियम का निरक्षण।एसोसिएशन अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि जोधपुर के खिलाड़ियो को स्टेडियम में खेलने की सुविधा मिले।आने वाले समय में ज़िले की एकेडमी सुचारू रूप से चले।सभी टिम मिलकर अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल जैसे मैच जोधपुर में हो उसके लिए राज्य सरकार,केंद्र मंत्री,आरसीए,बीसीसीआई,से प्रयास करेंगे।जोधपुर क्रिकेट का हब है जोधपुर की अच्छाई के लिए और खिलाड़ियो के विकास उत्थान के लिए लिए जल्द से जल्द स्टेडियम आयोजन हो उसके लिए प्रयास करेंगे।सचिव सुखदेव सिंह देवल ने बताया कि आगामी कोल्विन शील्ड ,टूर्नामेंट आयोजित होंगे जिसका शेड्यूल जल्द आने वाला है और जोधपुर में क्रिकेट की गतिविधिया जो बंद पड़ी है उससे जल्द से जल्द चालू करेंगे।
इस अवसर पर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया,सचिव सुखदेव सिंह देवल,जॉइंट सेक्रेटरी श्रवण प्रजापत,सीनियर क्रिकेटर नरपत सिंह,दुष्यंत व्यास,व अन्य मोजूद थे।