जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ापा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नव प्रवेशित बालक-बालिकाओं का प्रधानाचार्य डॉ. श्याम सुन्दर सोलंकी के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। नव प्रवेशित बालक-बालिकाओं का मुंह मीठा करवा व तिलक लगाकर उन्हे विद्यालय में प्रवेश दिया गया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बालक-बालिकाओं व स्कूल स्टाफ द्वारा प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई जिसमें तरह-तरह के बैनर हाथ में लेकर नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न मौहल्ला में जनसम्पर्क किया व राजकीय विद्यालय में अधिकाधिक प्रवेश हेतु लोगों का आह्वान किया गया। इस रैली में संस्थाप्रधान डॉ श्याम सुन्दर सोलकी द्वारा ग्रामवासियों को राजकीय विद्यालय में छात्रों को मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी तथा स्थानीय विद्यालय के गत वर्ष के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम का व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया गया।