जोधपुर। शहर में नियम विरुद्ध संचालित हो रही बालवाहिनियों के विरुद्ध शुरू हुए चार दिवसीय अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को भी यातायात पुलिस ने कई बालवाहिनियों की जांच कर चालान काटे गए। पुलिस छह जुलाई तक अभियान चलाएगी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) शरद चौधरी ने बताया कि नियम विरुद्ध चल रही बालवाहिनियों के विरुद्ध पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के जिला पूर्व एवं पश्चिम में एक-एक टीम का गठन किया गया है तथा समस्त यातायात अनुसंधान अधिकारियों को भी अधिकाधिक चालान करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस अभियान के प्रथम दिन बुधवार को यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए 171 बालवाहिनियों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटे थी। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने समस्त स्कूल संचालकों एवं बालवाहिनी चालकों से अनुरोध किया है कि बालवाहिनी एवं यातायात नियमों की पालना करते हुए बालवाहिनियों का संचालन करें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।