जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज द्वारा बचत और निवेश पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
जॉयंट्स अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि महिलाओं को घर की महालक्ष्मी कैसे बनाया जाए विषय पर आयोजित सेमिनार में निवेश के साथ हाउसी गेम की भी व्यवस्था की गई। सेमिनार में बचत व सही निवेश के तरीक़े सिखाए। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को घर की कुशल गृहिणी के साथ कुशल निवेशक भी बनाना था।