जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. मनीषा चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गत नौ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों में निस्तारित राजस्व प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की अंतिम रूपरेखा के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय (भू.अ.) जोधपुर ग्रामीण डॉ. सुनीता पंकज एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नोडल अधिकारी फलोदी गोपाल राम बिरदा को लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए गए। डॉ. चौधरी ने अधीनस्थ उपखंड एवं तहसील स्तर पर समस्त राजस्व प्रकरणों में विप्रार्थियोंं को न्यायालयों से नोटिस जारी करवाने के पश्चात् आपसी राजीनामें के माध्यम से निपटारा करवाने के लिए निर्देशित किया।
डॉ. चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं आमजन को जागरूक करने के लिए मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर करे, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की ओर से महेन्द्र राजपुरोहित द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया गया।