जोधपुर। जीत मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं उपचार शिविर में हजारों मरीजों ने लाभ उठाया।
अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना माथुर ने बताया कि मोगड़ा स्थित हॉस्पिटल परिसर में आयोजित इस शिविर में जोधपुर के साथ आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की जांच के साथ भर्ती तथा जरूरत के अनुसार गहन चिकित्सा सुविधा के साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं दवाइयां भी पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, सोनोग्राफी, इको, खून की जांच, एक्स-रे तथा दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय इस शिविर में 6525 से अधिक मरीजों की जांच के साथ 537 मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया है। डॉ. माथुर ने बताया कि शिविर में मधुमेय, गुर्दा रोग, श्वसन रोग, जोड़ प्रत्यारोपण संबंधी परामर्श रीढ की हड्डी का दर्द, गठिया, बच्चेदानी में गांठ, जटिल गर्भावस्था जांच, कैंसर उपचार, दंत रोग तथा मशीनों की सहायता से आंखों की जांच की गई।