जोधपुर। भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झालामलिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चैनपुरा रामद्वारा के संत चैनदास महाराज के सानिध्य में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष महेश धायल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों सहित विभिन्न प्रकार के 101 पौधे लगाए गए। साथ ही सभी ने हर वर्ष पौधरोपण कर उनकी सार-संभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरानसरपंच प्रतिनिधि पप्पू राम सिराण, समाजसेवी रविन्द्र जांगिड़, भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाब प्रसाद जांगिड़, बिरमाराम विश्नोई, गौशाला अध्यक्ष घेवरराम डऊकिया, जितेन्द्र निमड़, भागीरथ भनगा, जयश्री, ऊषा, असलम खान, भगाराम जाणी, गुमान डूडी, प्रताप दिवराया, पप्पू देवी, नैनी, रुकमा कमला आदि ने सहभागिता निभाई।