जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता विपुल सिंघवी को राष्ट्रपति द्वारा अपॉइंट किए गए पैनल में वित्त मंत्रालय के डीआरआई व जीएसटी इंटेलिजेंस केसेस के लिए नियुक्ति की गई है। उनकी सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल के रुप में नियुक्ति की गई है। यहां पूर्व में भी विपुल सिंघवी सेवाएं दे चुके है। केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में वह सेवाएं दे चुके है।