जोधपुर। शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान जोधपुर में वन महोत्सव पखवाड़ा के तहत भारत सरकार के एक पेड़ मां के नाम एवं लाइफ मिशन के अंतर्गत आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. तरूण कान्त ने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित किया और प्रत्येक छात्र द्वारा उत्साहपूर्ण पौधरोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनने की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसेडर बताया। डॉ. कान्त ने पौधों को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के विभिन्न उपयोगों को अपने आसपास के समूह में अधिकाधिक विस्तारित करने का आह्वान किया। निदेशक ने कहा कि पौधारोपण करना ही महत्वपूर्ण नहीं है रोपित पौधों की सुरक्षा एवं देख-रेख पूर्ण जिम्मेदारी से निभाई जानी चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. पूजा शर्मा ने परियोजना के तहत तैयार बांस के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध करवाए। आगे चलकर इस पौधारोपण स्थल को एक बेम्बुसिटम के तौर पर विकसित किया जाएगा। विद्यार्थियों को तकनीकी अधिकारी सादुल राम देवड़ा द्वारा हैंड्स ऑन प्रैक्टिस के तहत पौधारोपण तकनीक की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा ही पौधारोपण किया गया।