-7.9 C
New York
Thursday, January 23, 2025

आयुर्वेदिक शिविर में 155 रोगी लाभान्वित

जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय तथा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल प्रखंड केरू के सौजन्य से संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम द्वारा प्रखंड केरू में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कुमार व्यास असिस्टेंट प्रोफेसर पंचकर्म द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में संधिवात, आमवात, वातरक्त, कृमि विकार, उदावृत, अर्श, नेत्र विकार, त्वचा विकार, कटिग्रह, ग्रीवास्तम्भ, खालित्य, ज्वर, पक्षाघात, शिर:शूल, क्षय (शोष) रोग, स्त्री विकार, अम्ल पित्त, मूत्र विकार आदि के कुल 155 रोगियों को चिकित्सा दी गई। शिविर में पीजी अध्येता डॉ. राकेश कटारा, डॉ. नीरज कुमार पाठक, नर्सिंगकर्मी राहुल भाटी, सत्यनारायण प्रजापत तथा परिचालक खींयाराम ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में श्रवण चौहान, छोटूराम, विश्व हिन्दू परिषद केरू प्रकोष्ठ, बाबू सिंह राजपुरोहित विश्व हिन्दू परिषद केरू एवं स्थानीय ग्रामवासियों ने शिविर संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles