-7.9 C
New York
Thursday, January 23, 2025

आरसीए चलाने वाले भाजपा नेताओं में आपसी फूट: गहलोत

चुनाव में हार पर कहा- राजनीति में हार जीत चलती रहती है
जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा है कि आरसीए चलाने वाले भाजपा नेताओं में आपसी फूट है। इसके चलते वो चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं और अब एडहॉक कमेटी का भी कार्यकाल बढ़ाना पड़ा है।
वैभव गहलोत शुक्रवार को जोधपुर आए थे। वे यहां से भोपालगढ़ गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा की सरकार बनते ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को टारगेट किया जा रहा था, इसलिए मैंने इस्तीफा देना ही उचित समझा, लेकिन वे अब काम नहीं कर पा रहे हैं जबकि उनको काम को आगे बढ़ाना चाहिए था।
लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वैभव गहलोत ने कहा कि जालोर सीट राजस्थान में मुश्किल सीटों में से एक सीट थी, जहां बीस साल से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पा रही थी। हमारे कार्यकर्ताओं ने अच्छा चुनाव लड़ा। मैंने सबको धन्यवाद भी दिया है। मैं आशा करता हूं कि नए सांसद क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि अगर जोधपुर से चुनाव लड़ते तो क्या ज्यादा बेहतर स्थिति होती? इस पर वैभव गहलोत ने कहा कि चुनाव लड़ाना हाई कमान का काम होता है। जहां से हाईकमान ने लडऩे का निर्देश दिया, मैंने वहां जाकर चुनाव लड़ा। राजनीति में हार जीत चलती रहती है। लक्ष्य सिर्फ जनता की सेवा करना होना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles