जोधपुर। आगामी मानसून एवं अतिवृष्टि को मध्यनजर रखते हुए जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर के आरटीओ नाले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से नालें की वास्तविक स्थिति, निर्माण संबधी चल रहे कार्य की प्रगति, जल निकासी की प्रक्रिया, यूटिलिटी सिफ्टिंग सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी मानसून को देखते हुए नाले की सफाई, मलबा हटाने सहित जल निकासी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के समय नालों का फ्लो एवं निकासी सही बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही नालों के निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी दिखाते हुए इसे शीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इसे गंभीरता से ले, सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बनाड़ में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यों विद्युत लाइनिंग, केबल सिफ्टिग, कनेक्टिविटी, यूटिलिटी ले प्लान, सहित अन्य कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परेशानी दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ नालों के सुधार की योजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत जल निकासी के मार्गां पर पडऩे वाले समस्त नालों की साफ-सफाई, दुरूस्तीकरण इत्यादि की कार्यवाही सर्वाच्च प्राथमिकता पर करवायें। साथ ही ड्रेनेज प्लान का गहनता से अध्ययन कर वास्तविक स्थिति से मिलान कर सुनिश्चित कर लें कि ड्रेनेज व्यवस्था बिना किसी अवरोध के लगातार चल रही हो। यदि कहीं अवैध अतिक्रमण या रख-रखाव की कमी के कारण ड्रेनेज चोक हो गया हो तो अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर सुनिश्चित करें कि ड्रेनेज अविरल चले ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय डॉ सुनीता पंकज, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी सहित दोनों नगर निगम के उच्च अधिकारी साथ रहे।