-7.5 C
New York
Thursday, January 23, 2025

प्रजापति युवा शक्ति की कार्यकारिणी का सम्मान

जोधपुर। जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान की एक बैठक सहदेव घोड़ेला की अध्यक्षता में नई सडक़ हनुमानजी की भाकरी स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर में रखी गई। बैठक में समाज व मंदिर विकास पर चर्चा की गई।
संस्थान के अध्यक्ष नवरत्न जलवाणिया ने बताया कि बैठक में प्रजापति युवा शक्ति संस्थान की नवनियुक्त कार्यकारिणी का सम्मान किया गया जिसमें अध्यक्ष रामसा जलवानिया, सचिव तरूण कारवाल, कोषाध्यक्ष रवि कारवाल, उपाध्यक्ष पंकज घोड़ेला, सह सचिव जगदीश चंदवाडिय़ा, विस्तारक रमेश कवाडिया, हेमंत कारवाल, कार्यालय प्रमुख जयकिशन जलवानिया, संगठन प्रमुख दिनेश कारवाल, सांस्कृतिक मंत्री ललित जिंजलोदिया इत्यादि का सम्मान किया गया। जोधपुर पट्टी संस्थान के व्यवस्थापक दशरथ कवाडिया ने बताया कि जोधपुर पट्टी श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष का चुनाव सात जुलाई को सायं सात बजे हनुमानजी की भाकरी नई सडक़ स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर प्रांगण में मत पर्ची द्वारा किया जाएगा। बैठक में श्रवण कुमार जलवाणिया, कालूराम कारवाल, हीरालाल ब्रांधणा, रविन्द्र घोड़ेला सहित कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles