जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में हर अमावस्या की भांति आज हवन और मंदिर कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ।
मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल सहित श्री पंचायत व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों और मातृशक्ति की मेजबानी में वरिष्ठ आर्य सेवाराम बरड़वा व आर्य वीरेंद्र भाकरेचा ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार द्वारा हवन करवाया जिसमें उपस्थित समाज बंधुओं व मातृशक्ति ने आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण व शांति के साथ सभी के सुखद स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि हवन के पश्चात मंदिर कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए विनती भाकरेचा, प्रेमलता दम्मीवाल, डॉ. मोनिका आर. करल, मीरा झाला, आशा, डॉ. उीप्ति, पूजा मांकड़, रिचा शर्मा, स्नेहलता जादम, शकुंतला, राजू देवी, संतोष, संगीता, रेखा, सुशीला, सुनिता शर्मा, सरिता शर्मा, सुनिजा जांगिड़, सुखी पालडिय़ा, स्नेहलता करल, जयश्री जांगिड़, मिनाक्षी शर्मा, सावित्री बरड़वा, विजय सहित 24 सक्रिय महिलाओं को मंदिर कमेटी में बतौर सदस्य शामिल कर श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के समक्ष शपथ दिलाई गई। मंदिर कमेटी की ओर से सभी मातृशक्ति का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।