जोधपुर। झारखंड हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर राजस्थान हाईकोर्ट में आए न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर को शुक्रवार सुबह मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में आयोजित हुआ जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी गई। जयपुर पीठ के न्यायाधीश वीसी से जुड़ेे। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने दो दिन पहले उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।
झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस. चंद्रशेखर का दो दिन पहले ही राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला किया गया था। केंद्रीय विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक सीजे एवं वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को स्थानांतरित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में भेजा है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 दिसम्बर 2023 को न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर का राजस्थान हाईकोर्ट तबादला करने की सिफारिश की थी। उन्होंने आज शपथ ग्रहण के साथ ही कार्यभार संभाल लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यपीठ जोधपुर के सभी जस्टिस मौजूद रहे जबकि जयपुर पीठ के सभी जस्टिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। अब राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 33 न्यायाधीश हो गए है। बता दे कि 25 मई 1965 को जन्मे न्यायाधीश चंद्रशेखर ने 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी पाठ्यक्रम पूरा किया और 9 दिसंबर 1993 को दिल्ली राज्य बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकित हुए। वे 2013 में झारखंड हाईकोर्ट, रांची के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए। वे 2023 से झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए।