जोधपुर। रेलवे ने बिना टिकट व आरक्षित कोचों में अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों पर अपना शिकंजा कसते हुए एक माह में बीस हजार से भी अधिक मामलों में लगभग 93 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल पर सघन टिकट जांच अभियान के दौरान जून में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान, गंदगी फैलाने और धूम्रपान के 20 हजार 175 मामलों में 92 लाख 81 हजार 660 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मंडल के टिकट चैकिंग दलों ने विभिन्न रेल मार्गों पर ट्रेनों में औचक टिकट जांच कर बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और रेलवे नियमानुसार उन पर जुर्माना लगाया। टिकट जांच के दौरान ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर 12 हजार 845 बिना टिकट यात्रियों से 59 लाख 88 हजार 68 रुपए व अनियमित यात्रा के 6 हजार 173 मामलों से 31 लाख 52 हजार 892 रुपए बतौर किराया व जुर्माना वसूला गया है। जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर गंदगी फैलाते पाए जाने वाले 1 हजार 57 यात्रियों से टिकट चैकिंग दस्तों ने 1 लाख 17 हजार 300, धूम्रपान करने वाले 85 यात्रियों से 16 हजार 950 तथा निर्धारित छूट से अधिक सामान के साथ यात्रा करने पर 15 यात्रियों से 6 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया है।