जोधपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की ओर से शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
महासभा के जिलाध्यक्ष उत्तम जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष भगवानराम फौजी पाखरवड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम आसरे विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गणपतलाल सुथार, पूर्व निदेशक राजसीको डॉ. अजय शर्मा, श्री जांगिड़ पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, एसई डिस्कॉम ओमप्रकाश सुथार, समाजसेवी व उद्यमी किशनलाल बरड़वा, पुखराज पलोल, हरीश दम्मीवाल, नरेश दम्मीवाल सहित अनेक गणमान्य समाज बंधु व मातृशक्ति उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष भगवानराम पाखरवड़ ने बताया कि कार्यक्रम में जांगिड़-सुथार समाज के पांचवी, आठवीं, दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं उच्च स्तरीय शिक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशालियों तथा समाज के सरकारी विभाग से सम्मानित सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के साथ खेलकूद, कला, संस्कृति व राजनीति आदि क्षेत्र में अपने नाम कीर्तिमान स्थापित करने वाली जोधपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों की 275 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश कोषाध्यक्ष जसराज सुथार ने बताया कि करियर काउंसलर्स के माध्यम से समाज के शिक्षाविदों की टीम द्वारा बच्चों को करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान बच्चों से पूछा गया कि वे क्या बनना चाहते हैं। एक्सपर्ट ने इसके लिए उन्हें कठोर मेहनत करने की सलाह देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।