जोधपुर। सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर में शनिवार को नवगठित विद्यार्थी परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. केसी अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर कैन्शियस लिगोरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर, स्कूल मोनोग्राम पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् ईश वंदना पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति हुई। श्रेयांश रूपराय 12वीं विज्ञान के छात्र को विद्यालय के हेडबॉय के रूप में चुना गया। रेड हाउस कैप्टन हिमांशु यादव 12वीं वाणिज्य वर्ग, रेड हाउस वाइस कैप्टन हिमांग चौधरी 11वीं विज्ञान वर्ग, ग्रीनहाउस कैप्टन आर्यन मल्होत्रा 12वीं वाणिज्य वर्ग, ग्रीनहाउस वाइस कैप्टन धैर्य सोलंकी 11वीं विज्ञान वर्ग, ब्लू हाउस कैप्टन केसरी सिंह चारण 12वीं विज्ञान वर्ग, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन मयंक चन्दनानी 11वीं वाणिज्य वर्ग, गोल्ड हाउस कैप्टन शुभदीप सांतरा 12वीं विज्ञान वर्ग, गोल्ड हाउस वाइस कैप्टन शिवम सोलंकी 11वीं विज्ञान वर्ग को बनाया। सभी हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन ने अपने कर्तव्य का पालन उत्साह एवं ईमानदारी से करने की शपथ ली। सभी पदाधिकारी एवं कक्षा मॉनिटर को बैच प्रदान किया गया। विद्यालय के हेड बॉय श्रेयांश रूपराय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल एंथम द्वारा हुआ। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका संचिता मुखर्जी ने किया।