जोधपुर। शिवम् नाट्यालय का 50वां अरंगेत्रम सिमरन शर्मा द्वारा 14 जुलाई को मरुधारा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्थित जगशांति ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।
सिमरन शर्मा का जन्म वर्ष 2008 में हुआ। सिमरन सेंट पैट्रिक्स विद्या भवन की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। सिमरन को पढ़ाई के अलावा नृत्य साधना, तैराकी, एंकरिंग और क्रिकेट खेलने में भी रुचि है। इन चीज़ों के साथ जीव-जंतु, गौ सेवा व सहयोग की भावना जैसे गुणों से भी परिपूर्ण है। नृत्य साधना के साथ कई कार्यक्रमों में अपनी नृत्य की प्रस्तुतियां दे चुकी है। सिमरन ने मात्र 6 वर्ष की उम्र में गुरु डॉ. मंजूषा चंद्र भूषण सक्सेना के नेतृत्व में भरतनाट्यम की विधिवत साधना प्रारम्भ की। पिता प्रशांत शर्मा यस बैंक में ब्रांच हैड के पद पर कार्यरत हैं और माता नीतू शर्मा शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।