जोधपुर। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ का रविवार को चातुर्मासिक प्रवेश होगा।
संघ के अध्यक्ष भूरचंद जीरावला एवं सचिव राजेन्द्र भसांली ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभ सूरिश्वर की आज्ञानुवर्तिनी निपुणा श्री की विदुषी शिष्या प्रवचन प्रभाविका साध्वी मंजूलाश्री का भव्य सोमैया रविवार सुबह आठ बजे वेदों का बेरा, गुलाब नगर जैन मन्दिर के पास से प्रारम्भ होकर खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन पाल रोड 21 सेक्टर में होगा। साध्वी मंजूला श्री के प्रवेश के बाद जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित होगा। मीडिया प्रभारी दीपक सिंघवी ने बताया कि सोमैया में मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ महिला मण्डल कलश लेकर चलेगी।