-7.5 C
New York
Thursday, January 23, 2025

11 ज्योतिषी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित

जोधपुर। सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पांचबती चौराहा स्थित एक निजी होटल में नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 11 अलग-अलग विषयों के ज्योतिष विशेषज्ञों ने अलग-अलग विधाओं से आने वालों की जिज्ञासा शांत की। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सभी ज्योतिषियों को ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष पंडित एसके जोशी ने बताया कि  शिविर में लगभग तीन सौ से अधिक लोगों ने अलग-अलग विधाओं के ज्योतिष विशेषज्ञों से परामर्श करने के साथ अपना भविष्य जाना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास रहे जबकि आध्यात्मिक चिंतक और प्रश्न कुंडली विशेष साध्वी प्रीति प्रियमवंदा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। सोसायटी सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि जन्म कुंडली और प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एस के जोशी, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित घनश्याम द्विवेदी, वास्तु और कर्म काण्ड विशेषज्ञ डॉ. भैरू प्रकाश दाधीच, मेडिकल एस्ट्रोलॉजर डॉ. मोनिका आर करल, वैदिक ज्योर्तिविद पंडित खींवराज शर्मा, टैरो कार्ड रीडर (हीलर)चैताली हिमांशु जवेरी व ईशानी पटेल, रेकी चिकित्सा विशेषज्ञ नवीन ओमजी रामावत, हस्तरेखा विशेषज्ञ पूजा शर्मा, हस्ताक्षर वास्तु एडवाइजर संदीप भार्गव और वैदिक और नमरोलॉजी ज्योतिष विशेषज्ञ इंदु चारण ने अपनी सेवाएं दी। सभी 11 ज्योतिषियों को उनकी विशिष्ट योग्यता के लिए ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इस मौके एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत और समाजसेवी अरविंद कच्छवाहा सहित सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र परिवार मौजूद रहा। कार्यक्रम में समाज सेवी कार्यों के लिए पवन बूब और किशोर सिंह पंवार को सम्मानित किया गया जबकि आयोजन को सफल बनाने वाले प्रवीण मेढ, संतोष मेहता, संतोष माहेश्वरी, दमयंती जांगिड़, अजीत सिंह राठौड़, अनिल प्रजापत, प्रभांशु जोशी, भूमित्र जोशी और निकिता जोशी को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles