जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में उच्च न्यायालय के हैरिटेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर पावटा में अधिवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि न्यायधिपति कुलदीप माथुर के कर कमलों से पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की। पौधारोपण में भारी संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा चारों ओपन एयर चैम्बर्स के आगे वृक्षारोपण किया। पीपल, नीम, अशोक सहित विभिन्न प्रकार के लगभग 50 पौधों का रोपण किया एवं स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया द्वारा मुख्य अतिथि न्यायाधिपति कुलदीप माथुर का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, दिनेश शर्मा, श्यामसिंह गादेरी, तपेश सेन, बालकिशन, कपिल बोहरा, बुधाराम चौधरी, हरीराम विश्नोई, पुखराज विश्नोई, सुरेन्द्र सिंह गागुहा, अनिलसिंह देवडा, भीमाराम, भुगत दाधीच, कीर्ति सोनी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।